सेना का लगातार अपमान करते भाजपाई का चाल चरित्र चेहरा व फर्जी राष्ट्रवाद उजागर,मप्र के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा पूरा देश,सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक

रांची: तिरंगे व सेना का अपमान करने वाले बीजेपी नेता विजय शाह जगदीश देवड़ा बालमुकुंद आचार्य पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो
दिनांक 16/5/25 को झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं और मंत्रियों का फर्जी राष्ट्रवाद एवं चाल चरित्र चेहरा उजागर हुआ है ! क्योंकि आए दिन भाजपा के मंत्री विधायकों द्वारा बेहद गंदी शर्मनाक एवं देशद्रोही भाषा का प्रयोग किया जा रहा है !
विदित है आज मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सार्वजनिक मंच पर कहा कि देश का पूरा सेना, सैनिक एवं पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है ! ज्ञात हो कि विगत दिनों म.प्र के मंत्री कुंवर विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकवादियों का बहन बताया था ! तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तिरंगे से नाक पोछने का घृणित कार्य कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था !
यादव ने कहा कि विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों के हत्या करने के बाद सुरक्षा चूक को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता गृहमंत्री अमित शाह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर सवाल उठ रहे हैं वहीं ऑपरेशन सिंदूर के लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह ने बेहद आपत्तिजनक व शर्मनाक तथा निंदनीय बयान देकर सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकवादियों का बहन बताकर सेना का मनोबल गिराने का काम किया था जिसको लेकर देशभर में थू थू हो रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी लताड़ लगाया गया है !
वहीं आज मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने देश के तमाम सेना सैनिक और पूरा देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक बता दिया ! इस बयान के बाद पूरा देश शर्मसार हो गया है और लोगों में जनाक्रोश भी बढ़ा है !
यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा सिर्फ सेना का लगातार अपमान नहीं बल्कि भारत माता का अपमान भारत की बेटियों का अपमान और देश की शान तमाम सेनाओं व सैनिकों का अपमान है इसलिए सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसी हालात पैदा करने वाले भाजपाइयों पर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का मौन समर्थन बीजेपी का चरित्र और राष्ट्रवाद के नाम पर ढोंग दर्शाता है !
राजद का मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के शीर्ष संगठन नेताओं सही प्रदेश के नेताओं को निर्देश दे की भारत माता के रक्षकों पर अपमानजनक टिपण्णी करने वाले सभी लोगों पर अविलंब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करें अन्यथा यह समझा जाएगा कि आपका राष्ट्रवाद नकाबपोश व फर्जी है साथ ही जनजागरण अभियान के तहत देशभर में भाजपा का बनावटी व नकली चेहरा उजागर किया जाएगा!
कैलाश यादव, राजद