
मिल्कीपुर अयोध्या। अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत अंजरौली गांव के बेलखारा निवासी हनुमान पुत्र कुट्टू ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए विपक्षी रामप्यारे निवासी अजरौली पर सरकारी डगर पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर छप्पर एवं कटीले तारों से घेर लिया है जिसके कारण कृषि यंत्रों ट्रैक्टर आदि का आवागमन बाधित हो रहा है। जिसकी शिकायत सोमवार को तहसील दिवस में मिल्कीपुर एसडीएम के समक्ष की गई शिकायत के आधार पर हल्का लेखपाल ने निरीक्षण किया, निरीक्षण में पाया कि उक्त जमीन पर विपक्षी ने अवैध निर्माण कर लिया है। लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन को खाली करने को आदेशित किया गया इसके बावजूद भी विपक्षी द्वारा रास्ता खाली नहीं किया गया और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। पीड़ित हनुमान ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर क्या कार्रवाई की जाती है इस मामले में जब हल्का लेखपाल नेहा त्रिपाठी से जानकारी चाही गई तब उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिली थी शिकायत के आधार पर जांच की गई तो विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा पाया गया अवैध कब्जे को खाली करने को निर्देशित किया गया। यदि सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को खाली नहीं किया जाएगा तब कब्जाधारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।



