
नवोदय वार्ता, राँची
राँची: झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से मंत्री सुदिव्य सोनू ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. इस बैठक में पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं, संभावनाओं और आवश्यक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई.मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करना है. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देना न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा. बैठक में पर्यटन स्थलों का बुनियादी ढांचा सुधार, पर्यटन सर्किट का विकास, पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा, डिजिटल प्रचार-प्रसार और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई.मंत्री सुदिव्य सोनू ने विश्वास जताया कि इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से झारखंड देश के प्रमुख पर्यटन हब के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने से राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे.



