
जमशेदपुर : साहित्य अकादमी के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में झारखंड की एक बेटी कविता पाठ करेगी. उसका नाम मोनिका सिंह है. मोनिका भूमिज समाज से आती हैं और पोटका से भूमिज समाज की पहली युवा हैं, जो साहित्य अकादमी के अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेंगी. वह टाटा फाउंडेशन जमशेदपुर और ओयोन आखाड़ में भूमिज भाषा की शिक्षा देतीं हैं.



