धनबाद: ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में लगी भीषण आग, 7 दमकल गाड़ियों ने 3 घंटे में आग पर काबू पाया

धनबाद: धनबाद शहर के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना आसमानी बिजली गिरने के कारण हुई.आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. उससे निकलता घना काला धुआं आसपास की कॉलोनियों, खासकर बिजली कॉलोनी में भर गया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई.वर्कशॉप में रिपेयरिंग के लिए तेल और ट्रांसफॉर्मर रखे थे, जिससे आग की तीव्रता और बढ़ गई. तेज बारिश के बावजूद आग की लपटें कम नहीं हो रही थी.आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. थोड़े-थोड़े अंतराल पर अतिरिक्त गाड़ियां बुलानी पड़ीं.अग्निशमन विभाग और बीसीसीएल से कुल मिलाकर सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.लगातार तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर पूरी तरह काबू पाने में सफल रही. इस घटना से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.



