
राँची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी बिहार के पूर्णिया गये थे। वहां काफी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान लोगों की धक्का-मुक्की के बीच इरफान अंसारी घायल हो गये। उनका दाहिना हाथ चोटिल हो गया। इसके बाद अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उन्होंने अपनी तस्वीर मीडिया में जारी करते हुए कहा कि जनता को उसके अधिकारों के प्रति सचेत और सजग करने का एक बड़ा अवसर मिला। लोकतंत्र की असली शक्ति जनता के वोट में है और इस शक्ति की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। राहुल गांधी जी की संघर्ष यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चलना मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। यह चोट तो मेरे लिए बहुत मामूली है। इससे मैं जल्द उबर जाऊंगा।



