
राँची की बेटी रिया तिर्की ने जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है.बुधवार को रिया के रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं और तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया गया.मीडिया से बातचीत में रिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन व्यक्तित्व, स्वभाव, व्यवहार और सामाजिक योगदान जैसी श्रेणियों में किया गया, उन्होंने बताया.ग्रैंड फिनाले में सभी 48 प्रतिभागी शामिल हुई थीं, जिनमें से 20 को अगले राउंड के लिए चुना गया.टॉप-10 के चयन के लिए रैंप वॉक और स्विम कॉस्ट्यूम राउंड का आयोजन किया गया था, जिसमें रिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.रिया ने बताया कि अगर वह मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतती हैं तो उन्हें थाईलैंड में होने वाले ‘मिस यूनिवर्स 2025’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.



