राँची:जमीन अधिग्रहण के एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में जज ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई

राँच: झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन अधिग्रहण के एक मामले की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई. जज साहब ने अधिकारी से कई सवाल भी पूछे, जिसका वह जवाब नहीं दे पाए.जज ने मामले में अनियमितताओं की आशंका जताते हुए अवमानना कार्यवाई और एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी. कोर्ट रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि आईएएस अधिकारी का नाम क्या है और वह कहां पोस्टेड हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.यह मामला झारखंड हाई कोर्ट की एक बेंच के समक्ष सुनवाई के दौरान सामने आया, जहां जमीन अधिग्रहण और मुआवजे से संबंधित एक याचिका पर विचार किया जा रहा था. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि संबंधित आईएएस अधिकारी ने राज्य सरकार के तय मुआवजे की राशि पर आपत्ति जताई थी,जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया. जज साहब ने आईएएस अधिकारी से पूछा, “स्टेट के निर्धारित मुआवजे पर आपत्ति करने वाले आप कौन होते हैं? आपको कमीशन चाहिए, कितना कमीशन लिया है अभी तक?”जज ने सुनवाई के दौरान सख्त लहजे में कहा, “जब राज्य सरकार ने मुआवजे की राशि तय कर दी है तो आप उस पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? क्या आपका कोई निजी हित है?क्या झारखण्ड में अलग कानून चल रहा है?जज साहब ने अधिकारी के रवैये को गैर-जिम्मेदारना बताते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए और पूछा कि क्या इस मामले में कोई कमीशन या अनुचित लाभ लिया गया है. हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी चेतावनी दी कि अगर अधिकारी ने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया या मामले में और अनियमितताएं सामने आई तो उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाई शुरू की जा सकती है. इसके अलावा कोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.इस दौरान आईएएस अधिकारी सर झुका कर खड़े रहे और जज साहब ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई.



